विदिशा। जिले के सिरोंज में लॉकडाउन के दौरान घर में ही नमाज अदा करने को लेकर शहर के काजी अब्दुल रशीद सिरोंज और थाना परिसर की रमजान की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ.
विदिशा: सिरोंज के थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, लिया गया ये फैसला
विदिशा के सिरोंज में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के चलते घर में ही नमाज अता करने को लेकर सिरोंज के काजी अब्दुल रशीद खान ने थाना परिसर में ही शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
सिरोंज के थाना परिसर में की गई शांति समिति बैठक का आयोजन
इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से पालन किया गया. बैठक में अधिकारियों ने कहा की रमजान के महीने में घर में ही नमाज अता करें और मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही नमाज पढ़ने जाए .
इसके साथ ही शहर के काजी अब्दुल रशीद खान ने मुसलमानों से अपील की है की शरीयत के अंदर कोई काम मुश्किल नहीं है. हालात को देखते हुए जो हुकूमत हम से कह रही है उस पर अमल करें और अपने घरों के अंदर नमाज पढ़ने और अल्लाह से दुआ करें.