विदिशा। पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है. जिले के शमशाबाद में पटवारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले के तहसील अध्यक्ष ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोई शक्तिमान नहीं हैं, जो एक ही समय में पूरे क्षेत्र में उड़कर पहुंच जाएं.
मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ
विदिशा के शमशाबाद में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है. इसी कड़ी में महिला पटवारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रात के समय महिला पटवारियों को हलके की बजाए तहसील मुख्यालय में रोका जाए.
राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ
उन्होंने महिला पटवारियों के रात में रुकने को लेकर कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए. प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेशभर के पटवारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का अधिकार होना चाहिए. विदिशा के पटवारियों ने पटवारी संध के प्रदेशाध्यक्ष को समस्या गिनाते हुए कहा कि हलके की बजाए तहसील मुख्यालय में रोका जाए.
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:30 PM IST