विदिशा। जिला मुख्यालय का कोविड केयर सेंटर एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है, जहां इस बार कोरोना पीड़ित मरीजों ने कोविड सेंटर की खामियां उजागर करते हुए वीडियो वायरल किया है, जिसमें वर्तमान में होने वाली कोराना जांच के बारे में बताया गया है.
रोगियों ने सिस्टम पर कई सवालियां निशान खड़े करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में कई मरीजों को एक साथ इलाज के लिए भर्ती किया गया है. यहां साफ-सफाई तक नहीं हो रही है. इसके अलावा किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
भर्ती मरीज ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां कोई डॉक्टर सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तबियत बिगड़ने के बावजूद भी ड्यूटी पर तैनात नर्स ने डॉक्टरों को सूचित नहीं किया.
कोई डॉक्टर सुध लेने को तैयार नहीं है. किसी तरह का कोई इलाज नहीं किया जा रहा है. वहीं अस्पताल की टंकी का गंदा पानी पीना पड़ रहा है. साथ ही सेंटर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
कोविड सेंटर पहले भी काफी विवादों में रहा है. पहले भी इसी तरह के वीडियो वायरल कर लोग अपनी पीड़ा जता चुके हैं, पर स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.