विदिशा। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती एक मरीज को पांच दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसकी कोरोना रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, जिससे परेशान मां रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
भूखी-प्यासी सड़क पर बैठी मरीज की मां और उसकी पत्नी बेरसिया की निवासी है. कहीं इलाज न होने की वजह से उसे अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल लाया गया है. मरीज को कब्ज की शिकायत है, लेकिन रिपोर्ट के लिए परिवार को इंतजार करते पांच दिन हो गए हैं.
शाम तक रिपोर्ट आने की कहते हैं बात
मरीज अनिल के परिजनों को हर रोज कहा जाता है कि शाम को रिपोर्ट आ जायेगी. बता दें कि, मरीज के छह बच्चे हैं. उसका परिवार सड़क पर ही रहने को मजबूर है. इनकी सुध न तो किसी अधिकारी ने ली और न ही जनप्रतिनिधिओं ने. यहां तक की कोरोना मरीजों की देखभाल और व्यवस्था को देखने आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी इस ओर कोई खास रुचि नहीं दिखाई. वहींं मंत्री प्रभुराम चौधरी 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने की बात कह रहे हैं, जबकि पांच दिन होने के बाद भी रिपोर्ट परिजनों को नहीं मिल पाई है.
सरकारी दावों को आंसुओं से धो रही बेबस मां
मेडिकल कॉलेजों में 803 पीजी सीटें बढाने को केंद्र की मंजूरी, जानिए कहां बढ़ेंगी कितनी सीटें...
मरीज की मां का कहना है कि मेरा बेटा अस्पताल में पांच दिन से भर्ती है. अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. वह बहुत बीमार है. रोज रिपोर्ट के बारे में पूछते है, तो बार-बार शाम को आएगी कह देते है.