विदिशा। पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे मरीज की रविवार को मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद भी बाहर से इंजेक्शन दवाई लाने के साथ-साथ अन्य जांच करने का आरोप लगाया. करीब 12 दिन पहले शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में रहने वाले 35 वर्षीय सबाल सिंह जाटव को सांस की बीमारी होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
परिजनों ने लगाए आरोप: वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में मरीज के ठीक होने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जब सुधार ना होने पर उन्हें रेफर करने की बात कही गई तो बिना ऑक्सीजन के ही उन्हें नीचे भेज दिया गया. एंबुलेंस में भी ऑक्सीजन नहीं थी. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने इस पर जब डॉक्टर से बातचीत करनी चाही तो डॉक्टरों ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मी को बुला लिया. जिस पर उन्होंने मरीज के परिजन जो पहले से ही दुखी थे, उन्हें धमकाया.