विदिशा। देर रात भैरो खेड़ी गांव के पास मजदूरों से भरा लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि एक महिला के सिर में चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन में सभी मजदूर बैठे थे जो सोयाबीन की फसल काटकर वापस लोट रहे थे.
मजदूरों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, 17 घायल - injured
विदिशा जिले के भैरोखेड़ी गांव में मजदूरों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में 17 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आटो चालक मौके से फरार हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि वाहन के पास लाइसेंस नहीं था. बावजूद इसके ऑटों में मजदूरों को बैठाया गया. सवाल यह है भी छोटे से ऑटो में 31 से ज्यादा मजदूर बैठे थे. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे है.