विदिशा।विदिशा के वार्ड क्रमांक 31 में जब लोगों को पता चला कि राशन मिलने वाला है तो राशन की दुकान के सामने मेले की तरह जमावड़ा लगा लिया. जहां लॉकडाउन में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नहीं दिखाई दिया. जिस पर विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने जांच के निर्देश जारी किए हैं.
लॉकडाउन में राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - लॉकडाउन
विदिशा के वार्ड क्रमांक 31 में राशन की दुकान के सामने लोग भीड़ लगाते हुए दिखाई दिए. जहां सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए निशान चिन्हित करने के बावजूद इसका पालन नहीं किया गया.
लॉकडाउन में राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़
जिले में प्रशासन ने सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए निशान चिन्हित किए है. ताकि राशन लेते वक्त लोग एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें. लेकिन जिले में राशन की दुकानों के पर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं इससे पहले बैंक में भी पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.