मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या, अधिकारियों पर लगाया नौकरी से हटाने का आरोप - पुलिसकर्मी पर नौकरी से हटने का दबाव

विदिशा में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं मृतक ने सुसाइड नोट में विभाग के चार अधिकारियों और एक पुलिसकर्मी पर नौकरी से हटने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By

Published : Sep 17, 2019, 11:46 AM IST

विदिशा। बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसके पास से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक सुनील दांगी ने विभाग के चार अधिकारियों और एक पुलिसकर्मी की नाम लिखा, जो नौकरी से हटाए जाने का दबाव मृतक पर बना रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है.

बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
सिरोंज के पालिवाल कॉलोनी में रहने वाले सुनील ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचनी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा, वही कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया और कमरे को सील कर दिया गया. गौरतलब है कि आउटसोर्स कर्मचारी ने चार लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जो उसे नौकरी से हटाना चाहते थे. इसकी शिकायत मृतक ने पीएम और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ भी थी. बता दें कि पुलिस सुसाइड नोट का खुलासा नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details