विदिशा।नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पथरिया में इस कानून के विरोध में शाहीन बाग जैसा नजारा देखने को मिला. जहां पुरुषों के साथ घरों से महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी, ओबीसी आदिवासी महासंघ सहित मुस्लिम संगठन शामिल रहे.
हिंदु-मुसलमान को बांटना चाहती है बीजेपी: विधायक आरिफ मसूद - विदिशा में शाहीन बाग
विदिशा जिले के पथरिया में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग जैसा नजारा देखने को मिला. जहां पुरुषों के साथ घरों से महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी, ओबीसी आदिवासी महासंघ सहित मुस्लिम संगठन शामिल रहे.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध
इस दौरान भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान को बांटना चाहती है. इसलिए धर्म के आधार पर बिलों को पास कर रही है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी बाहरी व्यक्ति को आने से रोकने के लिए नहीं बल्कि संविधान बचाने के लिए है.
Last Updated : Feb 21, 2020, 11:47 PM IST