विदिशा।मध्यप्रदेश में प्याज के दामों को लेकर पूरे साल उतार-चढ़ाव रहा. प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है. जबकि साल 2019 में महज 4 दिन ही शेष बचे है. इस बीच कई प्याद दुकानदार प्याज को घटते-बढ़ते दामों पर बेच रहे है. लेकिन यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल बना हुआ है कि आम लोगों को सस्ती प्याज कब तक उपलब्ध हो सकेगी.
जनता को हाथ लगी निराशा, साल के अंत तक भी नहीं गिरे प्याज के दाम - Onion trader
साल के अंत तक प्याज के दाम लोगों को रुलाते जा रहे हैं. देश सहित मध्यप्रदेश में प्याज के दामों को लेकर पूरे साल उतार-चढ़ाव बना रहा. वहीं साल के अंत तक प्याज के दामों से लोगों को राहत नहीं मिल सकी.
![जनता को हाथ लगी निराशा, साल के अंत तक भी नहीं गिरे प्याज के दाम Onion prices did not fall even till the end of the year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5518292-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
साल के अंत तक भी नहीं गिरे प्याज के दाम
साल के अंत तक भी नहीं गिरे प्याज के दाम
प्याज की बढ़ी हुई कीमत से लोगों को खरीदी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्याज की कमी से होटल में इसका जायदा सलाद से गायब हो गया. इस बीच कई होटलों में सलाद की जगह मूली का सलाद परोसा गया.
प्याज की कमी से मण्डियों में आवक कम हो गई. प्याज की सप्लाई घटने बाजारों में इसकी कमी साफ साफ देख सकते हैं. प्याज के थोक विक्रेता बताते हैं कि पहले उपभोक्ता करीब 4 से 5 किलो प्याज आसानी खरीद लेता था. जबसे प्याज की कमी हुई है उसके बाद ग्राहक आधा से 1 किलो ही प्याज खरीद रहा है.
Last Updated : Dec 28, 2019, 3:39 PM IST