मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज ने लगाई सेंचुरी, किसानों को सता रहा चोरी होने का डर - विदिशा न्यूज

प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां एक तरफ आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब खेतों से प्याज चोरी होने का डर सता रहा है.

Onion prices rise in vidisha
प्याज के दाम चढे़ आशमान

By

Published : Dec 5, 2019, 10:24 PM IST

विदिशा।प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब खेतों से प्याज के चोरी होने का डर सता रहा है. प्याक के किसान रात- रातभर जगकर प्याज की रखवाली कर रहे हैं. इससे पहले मंदसौर में चोरों ने एक किसान के खेत से 6 क्विंटल प्याज पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस वारदात के बाद प्याज के किसान अपने- अपने खेतों की रखवाली करने में जुट गए हैं.

प्याज के दाम चढे़ आशमान


जिले में इन दिनों प्याज की कीमत 100 रुपये पहुंच तक गई है, वहीं कई मंडियों में तो यह 100 को भी पार कर चुका है, इस महंगाई के चलते लोगों ने प्याज खाना भी कम कर दिया है. बाजार तो जाते हैं प्याज खरीदने का इरादा बना कर, लेकिन भाव सुनकर ही लोगों के आंसू निकल रहे हैं. प्याज का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी भी इन दिनों बोरी और किलो के भाव में प्याज बेंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details