विदिशा।जिले की कुमार गली से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. यहां रहने वाले आरोपी अखिलेश सोनी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही महिला को उसका वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. फिलहाल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करा लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
रक्षक बना भक्षक! नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म - क्राइम न्यूज
नगर सुरक्षा समिति के एक सदस्य ने नौकरी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
कातिलाना इश्क! दोस्त की पत्नी के एकतरफा प्यार में पागल आशिक बना हत्यारा
नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है आरोपी
दरअसल, पीड़ित महिला एक बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहती है. इसी बिल्डिंग में आरोपी भी रहता है. इसमें चौंकाने वाला मामला यह है कि आरोपी लंबे समय से नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है. इसके अलावा आरोपी को विदिशा कलेक्टर, एस.पी. द्वारा कई तरह के सम्मान प्राप्त कर चुका है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच एस.आई. गुंजन पटेल कर रहे हैं, जिन्होंने ये जानकारी दी.