मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

37 दिन बाद मिला एक कोरोना मरीज, गांव को किया गया सील - vidisha news

विदिशा जिले में 37 दिन बाद कोरोना का एक नया मरीज मिला है, जिसके बाद मरीज के गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और 3 किमी तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

after 37 days A new case of Corona came to light in Vidisha
37 दिन बाद मिला कोरोना मरीज

By

Published : May 15, 2020, 6:03 PM IST

विदिशा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, 37 दिन बाद विदिशा में एक नया कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही 3 किमी तक पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों के घर के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है और इलाके में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

पथरिया क्षेत्र के कजरिया में एक 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जोकि अपने पति और तीन बच्चों के साथ 9 मई को इंदौर से आई थी. जिसके बाद महिला के संपर्क में आए 11 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. जिसमें पति और बच्चों के साथ सास-ससुर, देवर और गांव के 4 लोग शामिल हैं. सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

सभी कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और जिले के सभी कंटेन्मेंट एरिया खत्म कर दिए गए थे, उनमें भी सामान्य जीवन शुरू हो चुका था. तीन दिन पहले ही नगर पालिका ने विदिशा के कुछ क्षेत्रों से बैरीकेड्स हटाए थे, लेकिन अब सिरोंज के कजरी मड़वासा में नया पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की चिंता फिर बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details