विदिशा। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली और अपने ही पिता से 1 लाख रुपये फिरौती मांगी. पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार कर झूठी कहानी का पर्दाफाश किया.
अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश - बेटे का पर्दाफाश
विदिशा में एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर पिता से फिरौती के रुप में एक लाख रुपये की मांग की, पुलिस ने युवक की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया.
![अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश one-lakh-rupees-ransom-demanded-from-father-by-creating-false-story-of-kidnapping](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5977634-thumbnail-3x2-vidi.jpg)
पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश
पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश
युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचने के बाद परिजनों के मोबाइल पर फिरौती के लिए मैसेज किया, जिसकी जानकारी उसके पिता ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो खुलासा होने में देर नहीं लगी. पुलिस की टीम ने भोपाल स्टेशन के पास के एक होटल से युवक को धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक कल्याण सिंह अहिरवार ने खुद अपना गुनाह कबूला और व्यापार करने के लिए पैसे लेने के लिए यह तरीका अपनाने की बात कही.
Last Updated : Feb 6, 2020, 2:47 PM IST