विदिशा। सागर हाईवे के पास एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया. हादसे में टैंकर ट्रक में सवार एक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक सुरक्षित है.
अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा टैंकर, क्लीनर की मौत - Vidisha news update
विदिशा में सागर हाइवे पर ब्रिज के निर्माण कार्य चलने के कारण यह रोड सिंगल हो गया है, जिससे आए दिन यहां दुर्घटना की खबरे सुनने मिल रही हैं, इस जगह पर एक कार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है.
दरअसल, पुल के सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में टैंकर ट्रक चालक अनियंत्रित होकर रेलिंग पर चढ़ गया. टैंकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी किनारे पर जा गिरा. इस घटना में क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक को भी चोटें आई हैं, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक टैंकर सागर से भोपाल की तरफ जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची. हाइड्रा की मदद से टैंकर को निकाला गया. बता दें सागर हाईवे के कुआं खेड़ी के पास यह पहला मामला नहीं है. ब्रिज के निर्माण कार्य चलने के कारण यह रोड सिंगल हो गया है, जिसके चलते रोड पर गड्ढों को बचाने के लिए आए दिन इस तरह की घटना आम हो गई हैं.