विदिशा। डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई. इसी दौरान एक व्यक्ति ने कुएं में छलांग लगाकर बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया. यह घटना विदिशा के नंदवाना क्षेत्र की है. कुआं 40 फीट गहरा था, लेकिन सूखा था और उसमें 10 फीट तक कचरा भरा हुआ था. इस कारण बच्ची को ज्यादा चोटें नहीं आईं, लेकिन उसे बचाने कुएं में छलांग लगाने वाले संतोष प्रजापति अवश्य चोटिल हो गए.
मोहल्ले के लोगों ने की मदद :जैसे ही मोहल्ले में खबर फैली तो लोग दौड़ पड़े मदद करने के लिए. इस अफरा-तफरी के बीच मोहल्ले वाले बच्ची के सकुशल बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. बास्केट और बड़ी बाल्टी की मदद से उसे बाहर निकलने की कोशिश की गई लेकिन जब बात नहीं बनी तो एक युवक कुंए में उतरा और बच्ची को अपने पेट से बांधकर बाहर निकाला. कुएं में गिरने की वजह से बच्ची को चोटें आई हैं. बचाव कार्य में लगे सोनू प्रजापति ने बताया कि वह कुआं पुराना है. खेलते हुए बच्ची कुएं में गिर गई थी. कुआं सूखा था लेकिन उसमें कचरा भरा हुआ था,जिससे बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई।