विदिशा।20 मार्च 2020 की तारीख मध्यप्रदेश के इतिहास में कमलनाथ सरकार के गिरने की तारीख है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस दिन को पूरे प्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. इसी कड़ी में विदिशा जिले में भी लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और विदिशा प्रभारी शयरयार खान ने कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि विदिशा में अंबेडकर प्रतिमा से लेकर गांधी प्रतिमा तक एक हजार लोगों की बाइक रैली निकालेंगे.
- भाजपा ने सरकार गिराने का किया था काम
विदिशा प्रभारी शयरयार खान ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा के लोग 400 रुपए गैस सिलेंडर के हो जाने पर नाटक नौटंकी करते थे. आज 800 रुपए से ऊपर सिलेंडर है. इनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही. पेट्रोल 100 रुपए के और डीजल 90 रुपए के पार हो चुका है. इस पर बात करो तो भाजपा के लोग देशद्रोही और राजद्रोही के सारे आरोप लगाकर अपने वादों को दबाने का काम करते हैं.
शयरयार खान ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के गौरव की बात है कि कमलनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिला था. कमलनाथ की सरकार अगर 5 साल रह जाती तो मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल जाती. खान ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि 'यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, उनकी बेवफाईयों का इतिहास लंबा है.'