विदिशा। सोशल मीडिया पर एक युवती आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारों के मुताबिक इस वीडियो की आड़ में आरोपी पीड़ित पक्ष को ब्लैकमेल कर रहे हैं. एसडीपीओ ने मामले के जांच के निर्देश दिए है.
एसडीपीओ जीपी अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो में युवती के आपत्तिजनक दृश्य को लेकर कुछ लोगों ने एतराज जताया है. उन्होंने वीडियो वारल करने वाले आरोपियों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. पुलिस ने वीडियो को वारयल करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.