विदिशा।जिले में दबंग और भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले सिरोंज तहसील से सामने आया है. जहां सूचना के अधिकार के तहत सिरोंज नगर पालिका से शासकीय जमीन को लेकर पत्रकार वाजिद कुरेशी द्वारा जानकारी मांगी गई थी. इस बात से नाराज दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया. पत्रकार को गंभीर चोटे भी आई है. इतना ही नहीं दबंगों ने पत्रकार के ऑफिस पहुंचकर पहले तो गाली गलौच की और फिर उसके साथ मारपीट की यहां तक की उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
सरकारी भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, पत्रकार के साथ की मारपीट - Sironj Municipality
विदिशा जिले में दबंगों द्वारा पत्रकार पर हमला करने की घटना सामने आई है. जहां शासकीय जमीन की सूचना मांगने पर दबंग बौखला गए और पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया.
शासकीय भूमि पर दबंगों के कब्जा
बता दें कि, पत्रकार वाजिद कुरेशी द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक सुरक्षा की गुहार लगाई गई. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है अगर ऐसे ही पत्रकारों पर हमले होते रहेंगे तो चौथा स्तंभ कहलाने वाली पत्रकारिता खतरे में पड़ जाएगी.