विदिशा। कोरोना महामारी से जंग में नर्स दिन रात अस्पताल में तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसी कड़ी में उनका हौसला और मनोबल बढ़ाने के लिए नारायण पिंगले सेवा संस्थान ने नर्सों का सम्मान किया.
ये भी पढ़ें-नर्स डे स्पेशल: छिंदवाड़ा की एक नर्स के फर्ज की कहानी, ऐसे कर रही हैं देश सेवा
देश इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है लेकिन इस संकट के समय में अस्पतालों में पदस्थ स्वास्थ्य अमला अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगा हुआ है. 12 मई को पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस साल यह नर्स डे और भी ज्यादा विशेष हो गया है. क्योंकि स्वास्थ्य अमले में पदस्थ नर्स 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में लोगों को जीवन देने का काम कर रहीं हैं.
ये भी पढें-मरीजों को जीवन देने वाली दुनिया की नर्सों को समर्पित है आज का दिन
वर्ल्ड नर्स डे के मौके पर गंजबासौदा के शासकीय अस्पताल में स्वर्गीय नारायण पिंगले सेवा संस्थान के सदस्यों ने नर्सों का सम्मान किया. बता दें महामारी के इस कठिन समय में नर्स और सिस्टर अपने परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. ऐसे में आज इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. वहीं सिस्टर्स ने भी नागरिकों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की.