अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान - vidisha news
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर कोराना कि जंग लड़ने में अपना योगदान दे रही नर्सो का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ के साथ शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे.
![अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान Nurses honored in Vidisha on International Nurses Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7167132-521-7167132-1589279417830.jpg)
विदिशा। हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर अस्पतालों में अनेकों कार्यक्रम किये जाते हैं. 2020 का नर्स दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया गया. इस साल का नर्स दिवस इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि दुनिया कोराना महामारी से जूझ रही है. इस कोराना माहमारी की जंग में नर्सों की अहम भूमिका है, नर्स अपना परिवार छोड़कर बिना जान की परवाह किए 24 घंटे अस्पतालों में तैनात हैं. कोराना कि जंग लड़ने में अपना योगदान दे रही हैं, विदिशा जिला चिकिसालय में तैनात नर्सो को फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ के साथ शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे.