विदिशा।लॉकडाउन के कारण देश भर के रेलवे स्टेशनों की तरह भोपाल-दिल्ली रेलखंड के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशन का ये हाल हो गया है कि यहां से अब कोई रेलगाड़ी नहीं गुजरती.
लॉकडाउन इफेक्ट: अब विदिशा से नहीं गुजरती ट्रेन, पसरा रहता है सन्नाटा - Vidisha railway station due to lockdown
लॉकडाउन के कारण देश भर के रेलवे स्टेशनों की तरह ही, भोपाल-दिल्ली रेलखंड के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशन का हाल हो गया है, जहां से अब कोई रेल गाड़ी नहीं गुजरती.
अब विदिशा से नहीं गुजरती रेलगाड़ी
एक समय हजारों यात्रियों का जमावड़ा यहां हर वक्त लगा रहता था. वो विदिशा रेलवे स्टेशन सूना पड़ा है. स्टेशन के बाहर टिकट विंडो बंद है. जहां चिड़ियों ने अपना घोसला बनाना शुरू कर दिया है.