मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SC-ST वर्ग के परिवार को दबंग दे रहे धमकी, 'गांव में आई बारात तो चलेगी गोली' - पीड़ित पक्ष ने पुलिस ने मांगी मदद,

जिले के हासुआ गांव में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. यहां कुछ दबंग एक SC-ST वर्ग के परिवार को धमकी दे रहे हैं कि अगर उनकी बेटी की बारात गांव में आती है तो गोली भी चल सकती है.

शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे पीड़ित

By

Published : Jun 18, 2019, 7:30 PM IST

विदिशा। जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पहले सरपंच पर हमला और अब एक SC-ST वर्ग की एक लड़की की शादी भी नहीं होने दी जा रही है. मामला हासुआ गांव का है. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

SC-ST वर्ग के परिवार को दबंग दे रहे धमकी,

पीड़ित पक्ष ने गांव के दबंगों पर आरोप लगाया कि कुछ लोग 24 जून को होने वाली उनकी बेटी की शादी नहीं होने देने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही कहा कि गांव के दबंग SC-ST वर्ग में धूमधाम से शादी नहीं होने देना चाहते.

पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर गांव में बारात आती है, तो गोली तक चल जाएगी. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न होगा.

लड़की के भाई सीता राम ने बताया कि उसकी बहन की 24 जून को शादी है. इसी बीच उसे कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी है कि अगर शादी में डीजे बजा और बारात आयी तो गोली मार दी जाएगी. मामले को गंभीरता लेते हुए एसपी विनायक वर्मा ने मामले को गंभी बताते हुये पुलिस के साये में शादी कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details