मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेले पर सरकारी दावे ! पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर ले जाई गई लाश - two death in accident

विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं मौक के बाद शव वाहन नहीं मिलने के कारण शव को रेलवे स्टेशन से पोस्टमार्टम के लिए हाथ ठेले में रखकर भेजा गया.

no-vehicle-to-take-dead-body
हाथ ठेले पर रख कर ले गए युवक का शव

By

Published : May 7, 2020, 8:55 PM IST

विदिशा। सरकार के कई वादों के बाद भी प्रदेश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर मानवता भी शर्मसार हो जाती है. विदिशा के गंजबासौदा में ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिला. जहां एक छात्र के ऊपर छज्जा गिरने का मामला सामने आया है, वहीं एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद GRP और गंजबासौदा पुलिस की असंवेदनशीलता सामने आई. जहां मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम करने के लिए शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ, जिस वजह से परिजन मृतक के शव को स्टेशन से पोस्टमॉर्टम कराने हाथ ठेले पर ले जाने को मजबूर हो गए.

क्या यही है बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे ?

ये भी पढ़ें-जंगल में बोरी के अंदर बंद मिला नील गाय का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

बता दें, शहर में ये हालात तब हुए जब शहर में शव वाहन मौजूद है लेकिन फिर भी गंजबासौदा में आए दिन मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे दृश्य सामने आते हैं, जिसमें कभी शव को कचरे की गाड़ी में तो कभी हाथ ठेले पर रख कर ले जाना पड़ता है.

ये भी पढे़ं-ETV भारत की खबर का असर, एक महीने बाद दुबई से ग्वालियर पहुंचा युवक का शव

गुरुवार की दोपहर में मालगाड़ी की चपेट में आने पर दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक करीबी रिश्तेदार हैं और सुबह मंदिर जा रहे थे. मंदिर जाते समय युवकों के गंजबासौदा स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 वर्षीय छोटू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 वर्षीय मंगल को गंभीर हालत में विदिशा रेफर किया गया. जहां विदिशा पहुंचने से पहले ही मंगल की भी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details