मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः उदयगिरी घूमने आए पर्यटकों को देना होगा शुल्क - entry fee in udaygiri

ऐतिहासिक उदयगिरी की गुफाओं को देखने के लिए अब भुगतान करना होगा. उदयगिरी की गुफाओं में जाने वाले पर्यटक गुफाओं की सुंदरता का आनंद अब निशुल्क नहीं उठा पाएगे.

उदयगिरी

By

Published : Jun 23, 2019, 2:18 PM IST

विदीशा। मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पुरासंपदाओं में से एक उदयगिरी की गुफाओं को देखने के लिए अब पर्यटकों से पुरातत्व विभाग पैसे वसूलेगा. राजस्थान से मध्य प्रदेश में पुरासंपदाओं का अवलोकन करने आई महिला पर्यटक को विदिशा की उदयगिरी की गुफाएं तो अच्छी लगीं पर पुरातत्व की सुविधाओं पर पर्यटकों ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले उदयगिरी पर टिकट नहीं लगता था. महिला ने कहा कि कुछ गेट के ताले अभी तक नहीं खुले ना ही गुफाओं पर गाइड और न ही गार्ड की तैनाती है.

उदयगिरी में लगेगी एंट्री फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details