विदिशा। जिले के सिरोंज में तीन शराब की दुकानें संचालित होती हैं. इन दुकानों पर बिक्री का कोई समय नहीं है. 24 घंटे शराब की बिक्री हो रही है, इसको लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल के प्रदेश सचिव जैकी खान ने बताया कि, आम दुकानों का संचालन तो समय के मुताबिक ही किया जा रहा है, लेकिन जो दुकान बंद है उसका संचालन 24 घंटे किया जा रहा है.
विदिशाः रात में भी हो रही है शराब की बिक्री, बेखबर हैं जिम्मेदार अधिकारी
विदिशा में देर रात तक शराब की बिक्री हो रही है. दुकानें खुलने और बंद होने का कोई निश्चित समय नहीं है. जिम्मेदार अधिकारी बेखबर बने हुए हैं. शिकायत करने अगर कोई जाता भी है तो आबकारी कार्यालय में अक्सर ताला बंद रहता है.
मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है. स्थानीय आबकारी विभाग सिर्फ नाम मात्र का है, इसमें अक्सर ताला लगा रहता है. अधिकारी कर्मचारी नदारद रहते हैं. जैकी खान ने कहा कि, शराब या आबकारी विभाग से संबंधित शिकायतें कहां की जाएं, आबकारी विभाग में तो ताला ही लगा रहता है.
जैकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां शराब की दुकानों पर लोग मनामानी करते हैं और मनमानी कीमतों पर शराब बेचते हैं. अधिकारी समय पर फोन नहीं उठाते हैं. शराब कहां बिकती है, यह जानकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पता नहीं है, क्योंकि कागजों में ही अधिकारी निरीक्षण कर लेते हैं.