विदिशा।शहर के शंकर नगर में रहने वाली एक नवविवाहिता जिसकी महज नौ दिन पहले शादी हुई थी, उसने खुदकुशी कर ली. शादी के बाद अपनी पहली विदाई के बाद मायके आने पर अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीले पदार्थ खा लिया, जिस कारण से नवविवाहिता की मौत हो गई. 27 वर्षीय जागृति शर्मा की ग्राम सायर में रहने वाले अनिकेत शर्मा से 10 फरवरी को शादी हुई थी.
9 दिनों पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि जागृति की शादी 10 फरवरी को ही हुई थी. जिले के ग्राम सायर में रहने वाले अनिकेत शर्मा से उसका विवाह हुआ था. शादी के दो दिनों बाद जागृत अपनी पहली विदाई पर मायके आई थी. जहां ये घटना हुई है. शनिवार को जागृति ने जहर खा लिय़ा. इस पूरे मामले में परिवारवाले कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.