मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जानलेवा वीडियो' में आया नया मोड़, पीड़िता के परिजनों ने किया आरोपी का समर्थन

विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए अश्लील वीडियो वायरल में नया मोड़ आ गया है, अब युवती के परिजन बीजेपी विधायक लीना जैन के पति संजय जैन के समर्थन में आ गए हैं.

पुलिस अधिकारी

By

Published : Jul 1, 2019, 11:57 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के अश्लील वीडियो वायरल में नया मोड़ आ गया है, युवती के परिजन बीजेपी विधायक लीना जैन के पति संजय जैन के समर्थन में आ गए हैं. युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है वो झूठा है, बल्कि वीडियो वायरल करने वाला आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

दरअसल, 2 दिन पहले गंजबासौदा में वीडियो वायरल होने से मुख्य आरोपी रूपेश ने 21 जून को मथुरा में जाकर आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले में 11 लोगों को गंजबासौदा पुलिस ने आरोपी बनाया है. उसमें एक आरोपी गंजबासौदा विधायक लीना जैन के पति संजय जैन का नाम है, विधायक पति का नाम आने से राजनीति गरमा गई है.


अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है, अब युवती के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जिन 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन पर झूठा प्रकरण दर्ज हुआ है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उन पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details