विदिशा।महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू के बढ़ते मामलों के देखते हुए जिले में वहां से आने वाले यात्रियों को अब कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा. यह रिपोर्ट 72 घंटे पहले का होना चाहिए. यह अनाउंसमेंट महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के समय विदिशा रेलवे स्टेशन पर सुनाई तो देता है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है. महाराष्ट्र से आने वालों से किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाती है.
विदिशा रेलवे स्टेशन की बड़ी लापरवाही