विदिशा। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए और पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए जिले में पीपीई यानी पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट की कमी थी. जिसे दूर करने के लिए बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने 1 हजार किट विदिशा में भिजवाई हैं, जिसे आज नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन को सौंपा.
विदिशा को मिली एक हजार पीपीई किट, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सौंपी
विदिशा में कोरोना से लड़ने के लिए मरीजों की जांच, पुलिस और डॉक्टर्स के लिए पीटीई यानी पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट भिजवाई गई है.
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने डॉक्टरों को सौंपी पीपीई किट
अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने बताया कि डॉक्टर और पुलिस वालों के लिए किट पहुंचाई गई है, साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार इस किट की कमी जिले में महसूस हो रही थी. कोरोना मरीजों को लेने डॉक्टर और पुलिस की टीम पहुंचती थी, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किट भिजवाई गई है. किट का इस्तेमाल पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के लिए किया जाएगा.
Last Updated : Apr 13, 2020, 7:01 PM IST