विदिशा।जिले में बच्चों को उनका अधिकार मिल सके इसके लिए बाल संरक्षण आयोग ने बेंच लगाई थी. इस बेंच का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों के मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने विदिशा को सबसे पिछड़ा जिला बताया.
राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने विदिशा को बताया पिछड़ा जिला, अधिकारियों को लगाई फटकार
विदिशा में बच्चों के अधिकार के लिए बेंच लगाई गई थी, जिसमें बच्चों पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बताया विदिशा को पिछड़ा
प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि विदिशा इतना पिछड़ा जिला है, जिसे मिटाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. साथ ही उन्होनें कहा कि बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर धरातल पर काम करना होगा, तभी बच्चों को उनका अधिकार मिल पाएगा.
इसके साथ ही अध्यक्ष ने टीआई को भी जमकर फटकार लगाते हुए पुलिस से जवाब मांगा है कि आखिर जिन बच्चों पर जुल्म हो रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.