विदिशा। नायब तहसीलदार अपूर्वा दुबे ने शमशाबाद, डंगरवाड़ा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां सभी तौल कांटों को चेक किया. साथ ही सोशल डिस्टेंस की स्थिति, सेनिटाइजर की उपलब्धता देखी. केन्द्र पर आए किसानों के मैसेज चेक किए गए कि कोई किसान बिना मैसेज के तो केन्द्र पर नहीं आया है.
विदिशा : नायब तहसीलदार ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण - nspected procurement centers
विदिशा जिले के शमशाबाद और डंगरवाड़ा खरीदी केन्द्र का नायब तहसीलदार अपूर्वा दुबे ने किया निरीक्षण किया.
विदिशा
केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली. केन्द्र संचालक को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए ही तौल करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. किसानों ने डंगरवाड़ा केन्द्र पर दो दिन से बारदाना खत्म होने से तुलाई बन्द होने की शिकायत की.