विदिशा। नगर पालिका की अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है. नगर पालिका का अमला आज विदिशा के सब्जी मंडी पहुंचकर वहां पर लगी सब्जी की दुकानें हटवाई. सब्जी मंडी में नीचे लग रही कुछ सब्जी की दुकान नगर पालिका ने यह कहकर हटवा दी गई कि यह दुकान अतिक्रमण कर रही है. जबकि विदिशा की सब्जी मंडी महज चंद घंटों के लिए लगती है. जिसमें कोई दुकान पक्की नहीं है.
नगर पालिका का चला अतिक्रमण के खिलाफ डंडा, सब्जी व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट - encroachment campaign
विदिशा में नगर पालिका की अतिक्रमण मुहिम पर अब सवाल उठना शुरु हो गए है. सब्जी व्यापारियों के बड़े व्यापारियों को छोड़ छोटे व्यापारियों पर हो रही है कार्रवाई.
सब्जी बेचने वाली राज बाई का कहना है कि वो तकरीबन 20 सालों से वहां पर सब्जी बेच रही हैं. अब नगर पालिका अतिक्रमण के नाम पर उन्हें परेशान कर रही है. राजबाई के मुताबिक वो अपने परिवार का भरण पोषण सब्जी बेचकर करती है. अगर नगरपालिका ने वो भी चीन लिया तो परिवार पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगेगा.
नगर पालिका की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चर्चा का विषय भी बनी हुई है. नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण मुहिम पर अब कई सवाल खड़े होने लगे है. छोटे व्यापारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका के अधिकारी सिर्फ छोटे व्यापारियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.