मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदीम खान को 'जीवन रक्षक पदक' से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, जान पर खेलकर बचाई थी सैंकड़ों लोगों की ज़िन्दगी - President gave award to Nadeem Khan

विदिशा के मक्सूदगढ़ में साल 2018 में आगजनी की घटना सामने आई थी, जिसमें सैंकड़ों लोग फंस गए थे, जिन्हे बचाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी नदीम खान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर, कई लोगों को बचाया था, इसी को देखते हुए नदीम खान को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक दिया गया.

Nadeem Khan honored
नदीम खान को किया गया सम्मानित

By

Published : Sep 26, 2020, 8:59 PM IST

विदिशा। अगर इंसान ठान ले, तो कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही हुआ विदिशा जिले की लटेरी में रहने वाले नदीम खान के साथ, जिसने देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन तो किया ही, साथ ही जिला और अपने शहर लटेरी का भी नाम रोशन कर दिया. नदीम नगर पालिका में कर्मचारी हैं, जो फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाते हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है.

नदीम खान को किया गया पुरस्कृत

नदीम खान को पदक के अलावा एक लाख रुपए के चेक से पुरस्कृत किया गया. गौरतलब है कि साल 2018 में गुना के मक्सूदगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान आगजनी की घटना सामने आई थी. जिसमें लटेरी से मक्सूदगढ़ की दूरी महज 12 मिनट में तय कर एक बड़ी अनहोनी से लोगों को बचाया था. घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन नदीम की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई थी.

जिसको लेकर नदीम को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है. ऐसी घटनाओं में नदीम खान अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद करता है. नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के हाथों ये पदक सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details