विदिशा। पूरा देश कोविड जैसी भीषण महामारी के दौर से गुजर रहा है. लेकिन इस महामारी में भी जाति मजहब से ऊपर है इंसानियत और लोग एक दूसरे की मदद और सहायता करने को तैयार है. विदिशा भी कोरोना महामारी के संकट को झेल रहा है. मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक ऐसी भीषण महामारी में गंगो जमनी तहजीब भी देखने को मिल रही है और रविवार को ऐसा ही नजारा देखने में आया जब करारिया चौराहा मुस्लिम समाज के लोगों ने गांव से कंडे इकट्ठे किए और विदिशा मुक्तिधाम को भेजे.
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच कंडा एकत्रित करने वालों में अनेक रोजा रखने वाले रोजेदार भी थे. वहीं कंडे से भरी ट्रॉली को लेकर मुक्तिधाम पहुंचने वालों में शेख शकूर, राणा शेख अलीम, हाफिज शमीम, पत्रकार शकील अहमद, सोहेल अहमद, बबलू परवेज खां शामिल थे.