विदिशा।कोरोना वायरस की जंग में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को देखते हुए विदिशा जिले के सिरोंज थाने में नगर पालिका के सहयोग से सेनिटाइजर मशीन लगाई गई. जिसमें पुलिस स्टाफ आते-जाते आसानी से सेनिटाइज हो सकते हैं. नगर पालिका सीएमओ बृजेश श्रीवास्तव ने सेनिटाइज मशीन का शुभारंभ किया. इस दौरान एसआई तोमर, आरक्षण सुनील बघेल, गोविंद यादव, आरक्षण पैलवान सिंह, आरक्षण गोलू रघुवंशी मौजूद रहे.
नगर पालिका ने थाने में लगाई सेनिटाइजर मशीन, पुलिसकर्मियों के खिल उठे चेहरे - Sanitizer Machine
विदिशा जिले के सिरोंज थाने में नगर पालिका ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेनिटाइजर मशीन लगाई. जिसका शुभारंभ नगर पालिका सीएमओ ने किया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर पालिका का धन्यवाद किया.
![नगर पालिका ने थाने में लगाई सेनिटाइजर मशीन, पुलिसकर्मियों के खिल उठे चेहरे Municipality installed sanitizer machine in police station in vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6814443-1060-6814443-1587028638517.jpg)
नगर पालिका ने थाने में लगाई सैनिटाइजर मशीन
थाने में सेनिटाइजर मशीन लगने के बाद पुलिस कर्मियों में खुशी का माहौल है, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने अपने आपको सेनिटाइज किया. वहीं पुलिस प्रशासन ने सेनिटाइजर मशीन के लिए नगर पालिका का धन्यवाद किया.