विदिशा। पूरा देश इस वक्त कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है, हर कोई इस आपदा से बचने का उपाय ढूंढ़ रहा है, ताकि ये संक्रमण न फैले. प्रशासन भी इस ओर नजर बनाए हुए है, जिससे इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सके, कोरोना को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, हर कोई इस वक्त अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस खतरनाक बीमारी के बीच भी अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना ये दूसरों की जान बचा रहे हैं.
विदिशा के 56 वाहन चालक प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ये चालक बाहर से आ रहे मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा रहे हैं, इसी कड़ी में आज विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने राशन वाहन चालकों को राशन के पैकेट बांटते हुए उनका सम्मान किया.