विदिशा। कुरवाई के मुमताज अहमद खान ने अपने शहर को कोराना महामारी से बचाने के लिए एक अनूठी मिसाल कायम की है. मुमताज अहमद खान ने अपनी मोबाइल वेन को सेनेटाइजर वेन बना कर प्रशासन को सौंप दिया है. मुमताज का मानना है शहर में जो भी लोग सब्जी खरीदने आएं उनके हाथ धुलाये जा सकें प्रशासन ने भी मुमताज के काम की सहराना की है.
मुमताज अहमद ने पेश की अनूठी मिसाल, सेनिटाइजर वैन दी प्रशासन को गिफ्ट - विदिशा न्यूज
विदिशा के कुरवाई में मुमताज अहमद खान ने एक सेनेटाइजर वेन प्रशासन को गिफ्ट की है. जिससे आने जाने वाले लोगों के हाथ धुलाएं जा सके और कोरोना जैसी बीमारी होने से बचा जा सके.
मुमताज अहमद खान कुरवाई के निवासी हैं.जब उन्हें लगा सब्जी बाजार में लोग आते जाते रहते हैं इससे कोराना का खतरा है. तो उन्होंने अपने शहर को बचाने के लिए खुद की मारुति वेन को सेनेटाइजर वेन में तब्दील कर दिया. इस वेन में दो पानी की टंकी रखी गईं हैं. पहली टंकी में सेनेटाइजर पानी तो दूसरी में शुद्ध पानी भरा हुआ है. पानी की टंकी में एक लेजम के सहारे हाथ धुलाई किट भी लगाई गई है. जिससे हाथ आसानी से धुलाये जा सकते हैं.
मुमताज अहमद खान बताते हैं कि शहर को कोरोना से बचाने के लिए इस वेन का इजात किया है. ताकि लोगों के हाथ धुलाये जा सकें और कोराना जैसी महामारी से शहर को बचाया जा सके. मुमताज के इस कार्य की कुरवाई SDM गोपाल सिंह वर्मा ने भी जमकर तारीफ की. वर्मा ने बताया मुमताज ने यह सेनेटाइजर वेन प्रशासन को गिफ्ट दी है. प्रशासन ने भी आने जाने वालों के सेनेटाइजर से हाथ धुलाना शुरू कर दिया है.