विदिशा।जिले में नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक शशांक भार्गव की लड़ाई अब खुल के सड़कों पर देखने मिल रही है, कभी कांग्रेस विधायक तो कभी भाजपा नगर पालिका के अध्यक्ष मुकेश टंडन एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं, तो कभी भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष विधायक शहर की विकास में बाधा का हवाला देकर प्रशासन की शरण में दिखाई देते नजर आ रहे हैं.
मुकेश टंडन ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-शहर के विकास में बाधा हैं शशांक भार्गव - allegations against MLA
विदिशा में नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक शशांक भार्गव की लड़ाई अब साफ देखी जा सकती है, जहां कांग्रेस विधायक और भाजपा नगर पालिका के अध्यक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहें हैं.
बता दें की मुकेश टंडन अपने भाजपा विधायकों के साथ कलेक्टर की शरण में पहुंचे और बैठक निरस्त करने की बात कही. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पार्षदों के साथ विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की विधायक शशांक भार्गव शहर के विकास में बाधा बन रहे है. एक अक्टूबर 2019 की बैठक को विधायक ने शासन से निरस्त करवा दिया था, जो आज तक नहीं हुई और इस बैठक में शहर के तमाम विकास कार्यो का प्रस्ताव पारित होना था.
नगर पालिका अध्यक्ष ने विधायक को शहर का बाहरी व्यक्ति करार देते हुए कहा की विधायक विदिशा शहर में नहीं जन्मे इसलिए वे इस मातृभूमि में विकास होने देना नहीं चाहते और विधायक शशांक भार्गव शहर को महज एक राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं.