मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईप्रोफाइल सीटों में से एक विदिशा का देखिए विकास, थोड़ी देर की बारिश ने दिखाई सच्चाई - कीचड़

विदिशा में एक दिन की बारिश के बाद हालात यह है कि लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है. सड़क कीचड़ और पानी से लबालब है, जबकि यह प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से कई प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री बने हैं

कीचड़ से भरी सड़क

By

Published : Apr 16, 2019, 1:11 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले विदिशा के विकास के दावों की पोल महज चंद मिनट की बारिश ने खोल दी. तस्वीरें विदिशा के बंटी नगर इलाके की है, जहां मौसम ने थोड़ा से अपना मिजाज क्या बदला, यहां के विकास का पर्दा एक मिनट में उतर गया. आलम ऐसा कि सड़क कीचड़ और पानी से लबालब हो गई.


सोमवार को विदिशा में थोड़ी देर के लिए बारिश हुई. तेज धूप और बढ़ते तापमान के बीच बारिश ने राहत दिलाने का काम किया, लेकिन इस बारिश से लोगों को राहत तो कम मिली, बल्कि मुसीबत ज्यादा बढ़ गई. पूरी सड़क कीचड़ और पानी से भर गई. इस बारिश ने विकास की पोल खोलकर रख दी.

कीचड़ और पानी से लबालब सड़क


तस्वीरों में सड़क का बदहाल साफ देखा जा सकता है. पैदल तो छोड़िए लोग वाहनों से भी बड़ी मुश्किल से जा पा रहे थे. वैसे तो राजनीतिक पार्टियों द्वारा लाख दावे विकास को लेकर किए गए, लेकिन हालात कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.

बारिश के बाद सड़क की बेहाल हालत


जानते हैं विदिशा कैसे है हाई प्रोफाइल सीट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्त मंत्री राघवजी, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं. विदिशा अपने आप में बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां जनसंघ के समय से भाजपा काबिज है. शिवराज ने यहां से चुनाव लड़ते वक्त यहां के लोगों को भरोसा दिलाया था कि विदिशा को पेरिस बना दूंगा. समय के साथ नेता बदलते रहे, लेकिन आज तक विदिशा की तस्वीर जस की तस है. वहीं एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नए उम्मीदवार के आने का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details