विदिशा। पेयजल की समस्या से जूझ रही वार्ड नं. 39 की महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि उनके वार्ड में सही तरीके से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.
पेयजल की समस्या से जूझ रही महिलाओं का फूटा गुस्सा, नपा अध्यक्ष के कार्यालय पहुंच कर किया विरोध प्रदर्शन - पानी सप्लाई
पेयजल की समस्या से जूझ रही वार्ड नं. 39 की महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं को आरोप है कि नगर पालिका वार्ड में पानी के टैंकर भेजने में पक्षपात करती है.
पांच से छः हजार आबादी वाले वार्ड नं. 39 के रहवासी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. इतने बड़े वार्ड में नगरपालिका ने पानी के टैंकर के महज दो या तीन फेरे ही लगाते हैं, जिससे पानी की पूर्ति सही तरीके से नहीं हो पाती. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं को आरोप है कि नगर पालिका वार्ड में पानी के टैंकर भेजने में पक्षपात करती है.
शहर में नगर पालिका ने गर्मियों के दिनों में पुरानी पाइप लाइन बंद कर नई पाइप लाइन डाली है. कुछ लोगों को आचार संहिता की वजह से कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं और जिन्हें मिलें भी है तो उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है. वहीं महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का घेराव कर अपनी समस्या बताई तो अध्यक्ष ने अचार संहिता का हवाला देकर लोगों को आश्वस्त कराया.