मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha Crime News : पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, जमीन हड़पने की साजिश - गला दबाकर मारने की बात स्वीकारी

सिरोंज के पथरिया पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है. थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि उक्त घटना में मृतक की पत्नी सहित विदिशा में जिले में पुलिस ने युवक की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मृतक की जमीन हड़पना चाहते थे. विभिन्न मोबाइल नंबरों की जांच करने के बाद पुलिस ने ये खुलासा किया. Wife killed husband, Murder with lover, 4 accused arrest, Plot to grab land

MP Vidisha Crime News
पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

By

Published : Sep 30, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:01 PM IST

विदिशा।सिरोंज के पथरिया पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सहित उसके साथियों ने मिलकर हत्या की थी. 26 सितंबर को ग्राम महादेव खेड़ी में रात्रि करीब 10 बजे 30 वर्षीय प्रघुम अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया.

पुलिस को हुआ पत्नी पर शक :मृतक की पत्नी का व्यवहार संदेहास्पद होने पर पुलिस को शक हुआ. पत्नी की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी एनालिसिस किया गया. संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई. संदेही शैलू उर्फ शैलेन्द्र अहिरवार ग्राम सिरावदा से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. उसके साथी राजेश खरे व राजकुमार राठौर मृतक की जमीन हड़पना चाहता थे.

पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

katni crime news रिटायर्ड फौजी पर पत्नी की हत्या का आरोप, महिला के परिजनों ने की पिटायी, पुलिस जांच में जुटी

गला दबाकर मारने की बात स्वीकारी :एक अन्य आरोपी एवं मृतक की पत्नि प्रीति बाई के साथ साजिश के तहत प्रघुम अहिरवार का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है. वहीं उक्त घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं. आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र अहिरवार, राजेश खरे, राजकुमार राठौर, प्रीति अहिरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. Wife killed husband, Murder with lover, 4 accused arrest, Plot to grab land

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details