मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha : आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - चार लोग गंभीर रूप से घायल

विदिशा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही चार लोग घायल हो गए. ये हादसा जिले के ग्राम भिलाये थाना त्योंदा में हुआ. खेत में फसल कटाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है. (MP Vidisha lightning accident) (Death of two brothers) (Four people seriously injured)

MP Vidisha lightning accident
आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 4:58 PM IST

विदिशा।विदिशा के त्योंदा में बारिश के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार अन्य ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के त्योंदा में ग्रामीण खेत पर फसल कटाई के चलते थ्रेसर का काम कर रहे थे. इसी दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली खेत में गिरी.

Death Due to Lightning सिंगरौली में बिजली गिरने से तीन की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे लोग

छह युवक आए चपेट में :बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे छह युवक चपेट में आ गए. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो सगे भाइयों शोभाराम और कल्लू आदिवासी को मृत घोषित कर दिया. वहीं 4 लोगों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details