विदिशा।जिले के सिहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिनौती में सिरफिरे युवक ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर पत्थर से हमला कर दिया. उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों द्वारा शव को रोड पर रखकर चक्काजाम किया गया था. काफी समझाइश के बाद परिजनों ने शव को हटाया था. नाराज लोगों ने प्रशासन से 5 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की थी.
MP Vidisha : बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर हत्या करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी - 60 वर्षीय बुजुर्ग पर पत्थर से हमला
विदिशा जिले के एक गांव में बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की थी. (Murder by crushing stone) (Police arrested Accused) (Interrogation continues)
![MP Vidisha : बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर हत्या करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी Murder by crushing stone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16668008-237-16668008-1666003530208.jpg)
उपचार के दौरान हुई मौत :मृतक मोहन साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती रोजमर्रा की तरह बाजार से अपना काम कर घर जा रहा था. रास्ते में मुकेश कोल पिता लालू प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी हिनौती द्वारा पत्थर से मार-मार कर उसे लहूलुहान कर दिया गयाथा. उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. इसेक बाद आरोपी मुकेश कोल के खिलाफ fir चौकी सिहावल में दर्ज हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. (Murder by crushing stone) (Police arrested Accused) (Interrogation continues)