मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha Crime News ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये हारने पर किशोर ने फांसी लगाकर जान दी - undefined

ऑनलाइन गेम्स की लत खतरनाक होती जा रही है. इस गेम में रुपए हारने के बाद बच्चे और किशोर लगातार सुसाइड कर रहे हैं. विदिशा जिले के लटेरी तहसील में 17 साल के किशोर ने ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जाता है किशोर ने 40 हजार रुपए इस गेम में गंवा दिए. ये राशि उसने अपने पिता के एकाउंट से निकाली थी. Amount loose online game, Teenager hanged himself, Teeager losing 40 thousand, Suicide Vidisha MP

Kishore hanged himself
ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये हारने पर किशोर ने फांसी लगाकर जान दी

By

Published : Sep 6, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 3:56 PM IST

विदिशा।ऑनलाइन गेम्स बहुत खतरनाक हो चले हैं. बच्चों के हाथ में मोबाइल देना और फिर उन पर नजर नहीं रखना बेहद जानलेवा साबित होने लगा है. पुलिस लगातार सलाह देती है कि माता-पिता को अपने बच्चे को ऐसी गतिविधियों पर हर समय नजर रखना चाहिए. विदिशा जिले के लटेरी में ऐसा ही खतरनाक गेम खेलने के दौरान एक किशोर काफी रुपए हार गया. इसके बाद उसने अपनी जान दे दी.

10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

घर में ही फांसी पर झूल गया :थाना प्रभारी लटेरी काशीराम कुशवाहा के मुताबिक लटेरी थाना अंतर्गत एक 17 साल के किशोर ने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. परिजनों के अनुसार किशोर ऑनलाइन गेम खेला करता था और इसमें हारने के बाद उसने यह कदम उठाया है. परिवार वाले अब भौंचक हैं. पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन गेम मे वह 40 हजार रुपये हार चुका था. ये सारा पैसा उसने अपने पिता के अकाउंट से लगाया था. इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.

MP में 3 महीने में लागू होगा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट :इसी को देखते हुए प्रदेश में इस बारे में नया एक्ट आ रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर काम चल रहा है. इसमें अन्य धाराएं बढ़ाने का प्रावधान किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने का समय लगेगा. इसके बाद इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से भी सलाह- मशविरा किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 3:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details