विदिशा।ऑनलाइन गेम्स बहुत खतरनाक हो चले हैं. बच्चों के हाथ में मोबाइल देना और फिर उन पर नजर नहीं रखना बेहद जानलेवा साबित होने लगा है. पुलिस लगातार सलाह देती है कि माता-पिता को अपने बच्चे को ऐसी गतिविधियों पर हर समय नजर रखना चाहिए. विदिशा जिले के लटेरी में ऐसा ही खतरनाक गेम खेलने के दौरान एक किशोर काफी रुपए हार गया. इसके बाद उसने अपनी जान दे दी.
10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा
घर में ही फांसी पर झूल गया :थाना प्रभारी लटेरी काशीराम कुशवाहा के मुताबिक लटेरी थाना अंतर्गत एक 17 साल के किशोर ने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. परिजनों के अनुसार किशोर ऑनलाइन गेम खेला करता था और इसमें हारने के बाद उसने यह कदम उठाया है. परिवार वाले अब भौंचक हैं. पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन गेम मे वह 40 हजार रुपये हार चुका था. ये सारा पैसा उसने अपने पिता के अकाउंट से लगाया था. इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
MP में 3 महीने में लागू होगा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट :इसी को देखते हुए प्रदेश में इस बारे में नया एक्ट आ रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर काम चल रहा है. इसमें अन्य धाराएं बढ़ाने का प्रावधान किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने का समय लगेगा. इसके बाद इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से भी सलाह- मशविरा किया जा रहा है.