विदिशा।शहर की 14 साल की बालिका बचपन से ही घुट.घुटकर जी रही है. 10 साल पहले छोटी सी उम्र में पिता का साया उठ गया. मां भी छोड़कर चली गई. जब बड़ी होने लगी तो उसके सगे चाचा ही पोर्न वीडियो दिखाकर गंदी हरकतें करने लगे. लड़की का दर्द तब बाहर आया जब चाइल्ड लाइन की टीम स्कूल पहुंची. दरअसल, चाइल्ड लाइन की टीम बच्चियों को जगरूक करने के लिए स्कूल में कैंप लगा रही है. कैंप के दौरान टीम ने देखा कि एक कोने में एक लड़की डरी-सहमी बैठी है. उसे देखकर टीम के सदस्य कुछ चौंके और उससे बात करने की कोशिश की.
चाइल्ड लाइन की टीम ने की काउंसलिंग :काफी समझाने व हिम्मत बढ़ाने पर बालिका ने चौंकाने वाली जानकारी दी. बालिका ने बताया कि बचपन में उसके पिता की मौत हो गई थी. मां ने भी कुछ समय जिम्मेदारी निभाई. फिर एक दिन दो भाई-बहन को लेकर वह घर से ऐसे गई कि वापस नहीं लौटी. मैं और मेरा छोटा भाई मां का इंतजार करते रहे. मेरे चार चाचा हैं. उनकी शादी भी हो चुकी है. हम सभी साथ रहते हैं. हम लोगों को दादा-दादी के साथ ही चाचा-चाची का साथ मिलता रहा. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन एक दिन अचानक भाई भी कहीं चला गया. अब मैं अकेली थी. चाचा-चाची ही मेरा सहारा थे लेकिन मुझे नहीं पता था कि हंसाने वाले चाचा ही एक दिन ऐसा दर्द देंगे.
दोनों चाचा करने लगे छेड़छाड़ :बालिका ने बताया कि गांव में ही स्कूल में एडमिशन हो गया. मैं स्कूल जाने लगी. वक्त बीतता गया. मैं भी बड़ी होती गई. चौथे नंबर के चाचा मुझे मोबाइल पर वीडियो दिखाया करते थे. पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आता था लेकिन स्कूल जाने पर अच्छे- बुरे का फर्क समझ आने लगा. चाचा की हरकतों से परेशान होकर एक दिन पूरी बात चाची को बताई. चाची ने इसका विरोध किया तो उस दिन घर पर हंगामा भी हुआ. चाचा ने चाची को घर से बाहर निकाल दिया. चाची के मिन्नतें करने पर चाचा ने उन्हें घर में रहने की अनुमति तो दी लेकिन एक शर्त भी रख दी. चाचा ने कहा कि घर पर रहना है तो आगे से उसके खिलाफ नहीं बोलना.