मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 2 सगे चाचाओं की भतीजी से गंदी हरकत! न्यूड वीडियो दिखा करते थे छेड़छाड़ - चाइल्डलाइन की टीम ने बचाया

विदिशा में एक दिल दहला देने वाला और बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. नाबालिग की सुरक्षा की जिम्मदारी जिनके ऊपर थी, वही उसे अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में लगे थे. बगैर माता-पिता की 14 साल की एक स्कूली छात्रा से उसके ही चाचा घर में दरिंदगी करने पर उतारू थे. सगे चाचा ही जबरन पोर्न वीडियो दिखाकर (Minor molested and show porn videos) छेड़छाड़ करते थे. समय रहते चाइल्ड लाइन की टीम ने उसे बचा लिया.

Vidisha  minor girl molested and show porn videos
दोनों चाचा की गंदी हरकतों से घुट घुटकर जी रही थी नाबालिग छात्रा

By

Published : Dec 26, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:54 PM IST

दोनों चाचा की गंदी हरकतों से घुट घुटकर जी रही थी नाबालिग छात्रा

विदिशा।शहर की 14 साल की बालिका बचपन से ही घुट.घुटकर जी रही है. 10 साल पहले छोटी सी उम्र में पिता का साया उठ गया. मां भी छोड़कर चली गई. जब बड़ी होने लगी तो उसके सगे चाचा ही पोर्न वीडियो दिखाकर गंदी हरकतें करने लगे. लड़की का दर्द तब बाहर आया जब चाइल्ड लाइन की टीम स्कूल पहुंची. दरअसल, चाइल्ड लाइन की टीम बच्चियों को जगरूक करने के लिए स्कूल में कैंप लगा रही है. कैंप के दौरान टीम ने देखा कि एक कोने में एक लड़की डरी-सहमी बैठी है. उसे देखकर टीम के सदस्य कुछ चौंके और उससे बात करने की कोशिश की.

चाइल्ड लाइन की टीम ने की काउंसलिंग :काफी समझाने व हिम्मत बढ़ाने पर बालिका ने चौंकाने वाली जानकारी दी. बालिका ने बताया कि बचपन में उसके पिता की मौत हो गई थी. मां ने भी कुछ समय जिम्मेदारी निभाई. फिर एक दिन दो भाई-बहन को लेकर वह घर से ऐसे गई कि वापस नहीं लौटी. मैं और मेरा छोटा भाई मां का इंतजार करते रहे. मेरे चार चाचा हैं. उनकी शादी भी हो चुकी है. हम सभी साथ रहते हैं. हम लोगों को दादा-दादी के साथ ही चाचा-चाची का साथ मिलता रहा. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन एक दिन अचानक भाई भी कहीं चला गया. अब मैं अकेली थी. चाचा-चाची ही मेरा सहारा थे लेकिन मुझे नहीं पता था कि हंसाने वाले चाचा ही एक दिन ऐसा दर्द देंगे.

दोनों चाचा करने लगे छेड़छाड़ :बालिका ने बताया कि गांव में ही स्कूल में एडमिशन हो गया. मैं स्कूल जाने लगी. वक्त बीतता गया. मैं भी बड़ी होती गई. चौथे नंबर के चाचा मुझे मोबाइल पर वीडियो दिखाया करते थे. पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आता था लेकिन स्कूल जाने पर अच्छे- बुरे का फर्क समझ आने लगा. चाचा की हरकतों से परेशान होकर एक दिन पूरी बात चाची को बताई. चाची ने इसका विरोध किया तो उस दिन घर पर हंगामा भी हुआ. चाचा ने चाची को घर से बाहर निकाल दिया. चाची के मिन्नतें करने पर चाचा ने उन्हें घर में रहने की अनुमति तो दी लेकिन एक शर्त भी रख दी. चाचा ने कहा कि घर पर रहना है तो आगे से उसके खिलाफ नहीं बोलना.

पूरे परिजन खामोश रहे :हंगामे के बाद सबको चाचा की हरकतें पता चला गई थीं. लेकिन किसी ने उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहा. तीसरे नंबर के चाचा की भी गंदी नजर मुझ पर पड़ गई. वह भी वही सब करने लगे जो चौथे नंबर के चाचा किया करते थे. चाचा के पास नहीं जाओ तो वो मारते थे. जाओ तो वीडियो दिखाकर हरकत किया करते थे. समझ नहीं आ रहा था कि किससे यह सब कहूं. एक बार फिर से चाची से यह कहने की हिम्मत की. पिछले अनुभव को देखते हुए चाची ने इस बार मदद नहीं की. चाची ने मुझे चुप रहने को कहा.

Molesting a Minor इंदौर में नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी :इसके बाद ये मामला चाइल्ड लाइन की नजर में आ गया. चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर जितेंद्र नामदेव ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दोनों चाचाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अभी उनकी गिरप्तारी नहीं हो सकी है. थाना सिविल लाइन एसआई वंंदना मिश्रा का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details