विदिशा।जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. थाना सलामतपुर एसआई राधेश्याम पटेल ने बताया कि आमना बी की शादी 12 साल पहले रायसेन में हुई थी. 2 साल के अंदर ही वे आपसी विवाद के चलते एक दूसरे से दूर हो गए. महिला करारिया जिला विदिशा अपने गांव आकर रहने लगी. यहां पर अंडे का व्यवसाय करने वाले अनीश से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. ये दोनों साथ रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. दो दिन पहले पूर्व किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया.
MP Vidisha मृत अवस्था में मिला शख्स का शव, सुसाइड की आशंका, पत्नी से की थी मारपीट - पत्नी से की थी मारपीट
विदिशा जिले के सलामतपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा (MP Vidisha man body found dead) मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसने सुसाइड किया है. क्योंकि कुछ देर पहले उसने घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी पत्नी से मारपीट की थी. महिला घायल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.
Shivpuri: पत्नी मायके से नहीं लौटी, पति ने कर लिया सुसाइड
पति-पत्नी के बीच विवाद :पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपनी पत्नी आमना बी को लेकर मोटरसाइकिल से हलाली के पास खुआं गांव पहुंचा. जहां जंगल में अनीश खां ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. घायल अवस्था में छोड़कर वह भाग खड़ा हुआ और फिर महिला जंगल से पैदल चलती हुई घायल अवस्था में सड़क तक पहुंची. घायल अवस्था में देखकर लोगों ने डायल 100 को फोन किया. उधर करारिया चौराहे के नजदीक घायल महिला का पति पति अनीश खां मृत अवस्था में मिला. सीएसपी विकास पांडे और करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया.