विदिशा।जिले के सिरोंज में रविवार देर शाम प्रशासन ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने मौके से कोपरे से भरा हुआ एक डंपर जब्त कर किया. डंपर को तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया है. वहीं सिद्ध बाबा के पास जेसीबी मशीन से लगातार खुदाई चल रही है. प्रशासन को इसकी जानकारी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि प्रशासन की आंखों के सामने अवैध खनन किया जा रहा है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कभीकभार एक डंपर पकड़ कर ऐसे प्रचार किया जाता है जैसे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन बहुत सजग हो.
MP Vidisha कोपरा से भरा डंपर जब्त, जिले में कई जगहों पर अवैध खनन जोरों पर, प्रशासन को सुध नहीं - प्रशासन को सुध नहीं
विदिशा जिले में अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार आ रही हैं. ऐसी ही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने कोपरा से भरे डंपर को जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा करवा दिया. सवाल यह है कि जिले में कई स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की टीम वहां कार्रवाई नहीं करती.
MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खरगोन में 3 वाहन जब्त, दतिया में प्रशासन भी नतमस्तक
विधायक भी अवैध खनन के खिलाफ :लोगों का कहना है कि आखिर प्रशासन का रवैया समझ में नहीं आ रहा पाटन स्थित खदान और सिद्ध बाबा पर किए जा रहे अवैध उत्खनन और अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. अवैध उत्खनन खिलाफ सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, फिर अवैध खनन करने वाला व्यक्ति चाहे मेरा भाई क्यों ना हो. वह मेरा भतीजा ही क्यों ना हो या फिर पार्टी का कोई बड़ा नेता क्यों ना हो. यदि अवैध तरीके से उत्खनन करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.