मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha: सैकड़ों सांप पकड़ने वाले युवक को रेस्क्यू के बाद कोबरा ने डसा, मौत से शहर गमगीन - एमपी विदिशा में सर्प मित्र की मौत

विदिशा जिले में पिछले कई वर्षों से अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों की संख्या में सांप पकड़ कर लोगों की जान बचाने में जुटे रहे सर्प मित्र की मौत से पूरे विदिशा जिले में शोक की लहर है. सर्प मित्र शानू रायकवार को जहरीले सांप ने काट लिया. उनके साथी विदिशा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. 1 घंटे के बाद सर्प मित्र ने दम तोड़ दिया.

MP Vidisha Cobra bitten Snake Friend death
सैकड़ों सांप पकड़ने वाले युवक को रेस्क्यू के बाद कोबरा ने डसा

By

Published : Jun 14, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 5:04 PM IST

सैकड़ों सांप पकड़ने वाले युवक को रेस्क्यू के बाद कोबरा ने डसा

विदिशा। शहर में कई सालों से सांप पकड़ने वाले सर्प मित्र शानू रैकवार की लापरवाही उनकी जान की दुश्मन बन गई. जिला पंचायत में सांप को दिखाते समय शानू को कोबरा ने डस लिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विदिशा के शेरपुरा में रहने वाले शानू रैकवार पिछले कई वर्षो से अपनी जान पर खेलकर सांपों को पकड़ने का काम कर रहे थे. इसलिए लोग उन्हे सर्प मित्र कहते थे. मंगलवार को भी उदयगिरी सुनपुरा क्षेत्र में कोबरा सांप की जानकारी मिलने पर शानू गए थे.

कोबरे का रेस्क्यू कर लिया था :शानू ने अपने साथी के साथ सांप और उसके अंडे को रेस्क्यू किया. इसके बाद वन विभाग को सांप सौंपने से पहले किसी काम से जिला पंचायत गए थे. जहां उनकी एक लापरवाही से उनकी जान चली गई. दरअसल, शानू ने जिला पंचायत कार्यालय में सांप को दिखाने के लिए जैसे ही बोरी खोली तो सर्प ने उनके हाथ में काट लिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे शहर में शोक की लहर फैल गई. समाजसेवी, विकास पचौरी का कहना है कि ऐसे अपनी जान को हथेली पर लेकर जोशीले काम करना अच्छा नहीं. तेरे को ना कोई मंत्र आता, ना कोई जड़ी बूटी है तेरे पास और ना ही तूने कहीं से ट्रेनिंग ली है इस जोखिम भरे काम को करने की. सिर्फ हौसला और जुनून से तू खतरों से खेल रहा है. यह ठीक नहीं है बेटा.

ये खबरें भी पढ़ें...

अस्पताल में मौत :सर्प मित्र के साथी राज कुछबंधिया ने बताया कि उदयगिरि से सांप पकड़कर हम लोग आ गए थे. इसके बाद फिर शानू ने फोटो व वीडियो निकलवाने के लिए कुछ लोगों को बुलाया. इसी दौरान सांप बोरी से निकलकर बाहर आ गया और उसने काट लिया. उसके बाद जिला अस्पताल लेकर आए. 1 घंटे तक यहां पर कुछ नहीं हुआ. उसके जाने से पूरा शहर दुखी है. क्योंकि वह सभी के काम आता था. एक फोन कॉल आने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचता था और सांप पकड़कर लोगों को दहशत से निकालता था.

Last Updated : Jun 14, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details