मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vidisha Bus Accident बारातियों से भरी चार्टर्ड बस निर्माणाधीन मकान में घुसी, 3 की मौत, 6 लोग घायल - 3 की मौत 6 लोग घायल

विदिशा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी चार्टर्ड बस एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में दो बाइक सवार पिता-पुत्र की भी मौत हो गई है, जिसे बस चालक बचाने की कोशिश की. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

MP VidishaMP Vidisha Bus Accident
बारातियों से भरी चार्टर्ड बस निर्माणाधीन मकान में घुसी

By

Published : Jan 20, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 3:00 PM IST

बारातियों से भरी चार्टर्ड बस निर्माणाधीन मकान में घुसी

विदिशा।बीना से होशंगाबाद बरात को लेकर बस जा रही थी. इसी दौरान विदिशा के सागर हाईवे पर स्थित चक पाटनी तिराहे पर यह हादसा हो गया. विदिशा- सागर हाईवे पर चक पाटनी गांव के तिराहा पर चार्टर्ड यात्री बस एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी. बस में लगभग 55 यात्री बीना से बारात से वापस आ रहे थे. बस बीना से होशंगाबाद जा रही थी. इसी दौरान सामने से आते एक ही बाइक पर बैठे दो सवारों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने यात्रियों की मदद की.

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार :इस हादसे में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई है. लगभग आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज विदिशा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी समीर यादव, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, टीआई सहित पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा. फौरन ही 108 से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर फौरन ही क्रेन को भी भेजा गया. घटनास्थल पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

MP Accident News: ग्वालियर में एसडीएम की तेज रफ्तार कार पलटी, शहडोल में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

बस में 55 यात्री सवार थे :एडिशनल एसपी के मुताबिक 55 लोगों से भरी बस बीना से होशंगाबाद वापस जा रही थी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी. एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा के मुताबिक कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि हम बस में बैठे थे. इतने में एक मोटरसाइकिल आई, जो बस के अंदर घुस गई. ड्राइवर ने बस को रोकने की कोशिश की और उसे बचाने की कोशिश की. इसलिए बस मकान में जा घुस गई. एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल अचानक सड़क पर आई. ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में बस को एक तरफ किया. जिसके कारण एक निर्माणाधीन मकान में बस जा घुसी. समीर यादव एडिशनल एसपी का कहना है कि भोपाल-सागर हाईवे यहां सुबह 9:45 बजे हादसा हुआ है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details